आवारा जानवरो के सड़क पर रहते एक और छात्र घायल !

शहर में पिछले १५ दिनों में यह तीसरी घटना है मगर न ही नगर निगम और न ही पशु विभाग इस तरफ धयान दे रहा है !

 

आखिर कब तक लोग इन आवारा पशुओं से अपने आप को कटवाते रहेंगे ! पूरे शहर में जगह जगह ये आवारा जानवर खड़े नज़र आते हैं ! नगर निगम का ध्यान इस तरफ क्यों नहीं जा रहा ,क्यों इन जानवरो को शहर से बाहर नहीं खदेड़ा जा रहा ! किस दिन का इंतज़ार हो रहा जब कोई मासूम बच्चा या कोई और इंसान इनका शिकार बने ! १५ दिन पहले भी इस तरह की घटना हुई थी तब कमिशनर साहब ने कहा था के आवारा जानवर नहीं रहेंगे लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा !

बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: