आवामी खिदमात कमेटी के अध्यक्ष को जान का खतरा
बरेली – आवामी ख़िदमात कमेटी के संस्थापक और अध्यक्ष को दुकान मालिक से जान को खतरा, आवामी खिदमात कमेटी लावारिश लाशो को सपुर्दे खाक और अन्तिम संस्कार और गरीब मजलूमों का फ्री कफ़न दफ़न करती है रोड पर पड़े घायल चुटैल बीमार लावारिश और गरीब मजलूमों का इलाज कराकर घर पहुँचाती है भूस्वामी ने दुकान पर आकर गन्दी गन्दी गालिया दी और जान से मारने की धमकी दी आवामी खिदमात कमेटी ने आज एसएसपी से शिकायत की और कहा मेरी जान को भूस्वामी से खतरा है.