कोरोना से बचाव के प्रति किया जागरूक
बरेली। इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी एवम रक्षा स्वयं सहायता समूह को सुचारू रूप से चलाने वाली सुधा सक्सेना, रचना सक्सेना के द्वारा नगर निगम की सहायता से कृष्णा नगर में आए हुए कोरोना प्रभावित मरीज के घर में पूरे परिवार की जांच कराने के लिए कहा गया।
सभी से अपने अपने घर में लोगों की जांच करवाने, यदि परिवार के किसी सदस्य को खांसी बुखार सांस लेने में समस्या उल्टी दस्त कमजोरी आदि महसूस होती है तो उन्हें फौरन स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर एंटीजन और आर टी पीसीआर कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी। समय रहते हुए इलाज शुरू करने एवम घर में रहे साफ सफाई का ध्यान रखें। कोविड 19 नियम का पालन कर डॉक्टर की सलाह लेकर सभी से इस बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक भी किया। नगर निगम की सहायता से हम रक्षा समूह के लोग रोज एरिया को सैनिटाइज भी करवाते रहेंगे।
कुंजिका अंतोदय सेवा समिति’ की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सक्सेना के नेतृत्व में आज कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक किया गया। कुछ लोगों के रजिस्ट्रेशन भी करवाएं और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक लेकर भी गए और वैक्सीनेशन करवाने में मदद की। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सक्सेना ने कहा सभी लोगों को अपने अपने घर में ही रहकर कोविड नियम का पालन कर स्वस्थ रहना है।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !