अवैध तरीके से ट्रक में ओवरलोडिंग को रोकने की मांग की।
आम आदमी पार्टी ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन ! बरेली में आम आवाज़ पार्टी के अध्यक्ष सय्यद शारिक अली के नेतृत्व में कार्य कर्ताओं ने ज़िला अधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और मांग की ज़िले में काफी लंबे समय से लारियों में रेता बजरी सरकार द्वारा तय मानकों से अधिक ओवरलोडिंग की जा रही है जिससे रोड की हालत खराब होती जा रही है।
जिन ट्रक में 150 कुंतल रेता स्वीकृत है उसमें 600 कुन्तल ओवरलोडिंग की जारही है ।उन्होंने ज़िला अधिकारी से ओवरलोडिंग रोकने की मांग की है ! ज्ञापन देने वालोंमे काशिफ खान,इक़बाल,आशु बेग,मोहसीन खान,रेहान अंसारी,मो मक़सद,मो युसुफ खान,मो यावर,ख़िदर मो,शफ़ीक़ उद्दीन, बबलू रज़ा, अंकुर जोशी,गौरव शुक्ल, आदि उपस्थित रहे !