अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या
बरेली- थाना फतेहगंज पूर्वी में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई । हत्या करने के बाद हत्यारे तो वहाँ से चले गए । लेकिन युवक के शव को रात भर जंगली जानवर खाते रहे। थाना फतेहगंज पूर्वी के गाँव अमृता गौटिया का रहने वाला मोर सहाय 45 का एक महिला से अवैध सम्वन्ध थे । इस बारे मे मृतक के चाचा ने बताया, इस कारण बहोरन नामक यक्ति ने उसके भतीजे की हत्या कर शव को खेत में डाल दिया । इस वीच रात को जानवरों ने उसके शव को विचित कर दिया ।