सोशल मीडिया से परहेज
यों तो ग्लैमर की दुनिया से जुड़ी लगभग हर हस्ती सोषल मीडिया का भरूपर इस्तेमाल करती है. लेकिन हौलीवुड में कुछ नाम ऐसे भी हैें जो सोषल नेटवर्किंग साइट से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं. अब अभिनेत्री स्कारलेट जौनसन को ले लीजिए. मैडम को सोशल मीडिया पसंद नहीं है, इसीलिए वे इसके माध्यम से चीजें साझा नहीं करना चाहतीं. वैसे उन की फिल्म शेफ खानपान, डिजिटल दुनिया और सोशल मीडिया के इफेकट के ही बारे में है इस के बावजूद वास्तविक जीवन में स्कारलेट सोशल मीडिया से दूर ही रहना चाहती हैं. उन के मुाबिक मैं अपने बारे में जानकारी या फोटो अथवा कोई भी चीज साझा करना पसंद नहीं करती. अक्सर पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी कोई न कोई ऐसी बात निकलने का डर रहता है, जिसे आप साझा नहीं करना चाहते. लेगता है मैडम को पब्लिसिटी से ज्यादा प्यार नहीं है.