अवैध रुप से किए गये अतिक्रमण की मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
सासनी। शासनादेशों को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला में 20 बीघा जमीन को खाली कराकर कब्जामुक्त कराया।
गांव नगला फतेला में किसानों द्वारा चकरोड एवं नवीन परस्ती की जमीनों परे पर कब्जा करने की शिकायतें जब एसडीएम को मिली तो एसडीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला पहुंचकर चकरोंडांं पर रखी दबंग किसानो चकरोड पर बोई गई फसल को जुतवा दिया और तथा एक नवीन परस्ती की जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान ग्रामीण एकत्र हो गये और कहने लगे कि यह एसडीएम का गलत कदम है। यहां उनकी पहले जमीने थी। मगर नक्शा देखा गया तो अवैध कब्जा पाया गया जिसे एसडीएम ने हटवाया और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कब्जामुक्त होने के बाद जमीनों पर यदि फिर से कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार ठाकुर प्रसाद, कानूनगो शिवा यादव, लेखपाल ग्राम प्रधान आदि मौजूद थे।