ऑटो ने मारी टक्कर, 3 होमगार्ड घायल !
राजकीय इंटर कालेज से चुनाव की डियूटी का कार्ड लेकर वापस घर जा रहे ऑटो ने मारी टक्कर ,तीनो होमगार्ड घायल हो गए ,ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया !
घायल होमगार्ड जशवंत सिंह ने बताया ओरेया में चुनाव में डियूटी लगी है ! राजकीय इण्टर कालेज से डियूटी कार्ड लेकर घर जा रहे थे ! किला पुल के पास पीछे आकर ऑटो ने टक्कर मार दी जिसमे जशवंत सिंह पुत्र मंगल सेन गांव अर्मता थाना देवरनिया निवासी , हंसाराम पुत्र खेमकरन सेमीखेड़ा निवासी , दया प्रसाद पुत्र हेतराम गांव अमृता थाना देवरनिया निवासी घायल हो गए ! ऑटो थाना किला पुलिस ने पकड़ लिया !