ऑटो चालक पहुँचे एसएसपी दफ्तर.. इंस्पेक्टर पर ऑटो चालक के लाठी मार हाथ फाड़ने का लगाया आरोप !
एसएसपी ऑफिस पहुँचे ऑटो चालकों ने बताया उनका साथी नईम सिटी स्टेशन रोड किनारे सवारियां उतार रहा था !
ऑटो चालक ने आरोप लगाया है किला इंस्पेक्टर मै पुलिस के साथ पहुँचे और टैम्पो चालक पर गाली गलौच करते हुए लाठियां भाजना शुरू कर दी.. जिससे चालक का हाथ ज़ख्मी होकर लहुलहान हो गया. गालियां बकते हुए घायल से बोलेचल बताता हूं मैंने क्या किया है.. और जीभ में डालकर ले गये बोले तुझे 307 में रखकर जेल भेजूगा ऑटो चालकों ने एसएसपी से मिलकर ऑटो चालक नईम को छोड़ने और इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्र दिया… सीईओ सीमा यादव ने इंस्पेक्टर को फोन पर फटकार लगाते हुए किला इंस्पेक्टर को चालक का उपचार कराके छोड़ेंने को कहा…