ऑटो चालक ने महिला को मारी ठोकर!
पहले महिला की अटैची लेकर भागा,फिर माँगने पर ऑटो चालक ने महिला को मारी ठोकर ! चाँदी का दास्ताना,सोने की अंगूठी सहित ज़रूरी काग़ज़ात को लेकर हुआ फरार !
जमुई:-मंगलवार की सुबह शहर स्थित अतिथि पैलेस चौक के समीप ऑटो वाहन ने महिला को ठोकर मारते हुए फ़रार हो गया।ऑटो की ठोकर से महिला बुरी तरह ज़ख़्मी होकर गिर गई।जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सक के द्वारा महिला को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। महिला की पहचान गिद्धौर थाना अंतर्गत पीराटांड़ गांव निवासी कारू रविदास की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है। महिला अपनी बहु को साथ लेकर आ रही थी ! घायल महिला गीता देवी ने बताया की वो अपनी बहू संजू देवी को बरहट थाना क्षेत्र के लखैय गांव उसके नैहर से अपने घर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पीराटांड़ गांव साथ लेकर आ रही थी।मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे मलयपुर से ऑटो पर बैठी और पतनेश्वर चौक के समीप उतर गई।जहाँ से गिद्धौर के लिए फिर ऑटो बदलनी थी। *महिला का अटैची लेकर ऑटो चालक हुआ फरार,मांगने पर ऑटो ने माहिला को मारी ठोकर बताते चलें कि महिला अपने बहु के साथ पतनेश्वर चौक के समीप गिद्धौर के लिए ऑटो पकड़ने के लिए जैसे ही ऑटो से उतरी तो ऑटो चालक महिला का अटैची लेकर फरार हो गया।महिला के चिल्लाने के बाद सभी लोग दौड़े और ऑटो रुकवाया लेकिन ऑटो चालक तेज़ गति से ऑटो लेकर भाग गया।उसके बाद महिला ने दूसरे ऑटो से पीछा करते हुए जमुई आई।तो अतिथिपैलेश के पास ऑटो के ऊपर रखा अटैची को पहचान गई और उसे माँगने के लिए जब महिला ऑटो के समीप गई तो चालक के द्वारा अटैची देने के बजाए महिला को जबरदस्त ठोकर मारते हुए फरार हो गया।जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। *घायल महिला ने टाउन थाना में अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ कराया मामला दर्ज इधर सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुँची टाउन थाना की पुलिस ने महिला से पूरी घटना की जानकारी लेते हुए अज्ञात ऑटो चालक पर चोरी और जान से मारने की नीयत से धक्का मारने का मामला दर्ज किया गया।घायल महिला ने बताई की अटैची में चांदी का दस्ताना,एक सोने की अंगूठी,पायल सहित जरूरियात के कागजात के साथ कपड़े थे।जिसे ऑटो चालक के द्वारा चोरी की गई !