औरैया हादसा: बिहार के कई मजदूरों की मौत, 24 प्रवासी मजदूरोंं की गई जान, कई घायल
देश में जारी लॉकडाउन के बीच किसी भी तरह वापस घर लौट रहे कुछ मजदूर शनिवार सुबह उत्तरप्रदेश के औरैया में दुर्घटना का शिकार हो गये जिसमें 24 मजदूरों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिससे ये दुर्घटना हुई है।
मारे गये सभी मजदूर बिहार, बंगाल और झारखंड के हैं। बिहार के मजदूरों के बारे में जानकारी ली जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूरों में बिहार के दो मजदूरों की पुष्टि हुई है जो गया जिले के रहनेवाले थे। इनके नाम और जानकारी इस प्रकार है….1-केदारी यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी बारा चट्टी गया बिहार।
2-सतेंद्र पुत्र मोहन निवासी बजौरा जिला गया बिहार।
यूपी के औरैया में ये हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने एक डीसीएम में टक्कर मार दी। डीसीएम रोककर इसमें बैठे लोग सड़क के किनारे चाय पी रहे थे। ये सभी प्रवासी मजदूर थे, और लॉकडाउन में अपने घर जा रहे थे।इस हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने को कहा और जांच रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि सीएम कई बार श्रमिकों से अपील कर चुके हैं कि कोई भी पैदल या ट्रक में सफर ना करें। सरकार सभी को उनके घर पहुंचाएगी। इसके बाद भी पैदल या ट्रकों से लोगों का पलायन नहीं रूक रहा। औरैया की सीएमओ ने बताया कि राजस्थान से बिहार और झारखंड जा रहे 24 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है वहीं 22 घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है और 15 मजदूर, जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें सैफई अस्पताल में रेफर किया गया है। औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जातकारी दी है कि घटना सुबह के 3:30 बजे हुई जिसमें 23 मजदूरों की मौत हो गई है और 15-20 घायल हैं, जिसमें से कई बिहार के भी हैं।