अतुल कपूर बने जनता की आवाज
बरेली (हर्ष सहानी) : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में स्मार्ट सिटी के कार्य के चलते कई क्षेत्रों में सीवर का कार्य किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार बस निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ कर के जा रहे हैं जिस कारण जलभराव की समस्या भी कहीं ना कहीं सामने आ रही है कुतुबखाना घंटाघर के पास शिखर होटल पर सिवर का डिप टूट गया है अधिकारी वहां से निकलते हैं लेकिन नजर नहीं देते है
टूटा हुआ सिवर डिप मृत्यु का कल बच्चों का है कई बार गाड़ियों के टायर उसमें फंस चुके हैं प्रतिदिन राहगीरों को निकलने में असुविधा भी होती है वहीं शिखर होटल के नीचे नालियों की सफाई नहीं की जा रही है कहीं ना कहीं इसके लिए नगर निगम के द्वारा नियुक्त कर्मचारी जिम्मेदार हैं नालियों में ऐसे कूड़ा पड़ा रहता है और जिससे जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है।
डेंगू मलेरिया की बीमारी पूरे बरेली में पूरे उत्तर प्रदेश में अपना पैर पसार चुकी है कई मरीजों की पुष्टि हो रही है जिस को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के पूर्व उपसभापति व मौजूदा पार्षद अतुल कपूर से जनता ने और दुकानदारों ने इसकी शिकायत की जिस को मध्य नजर रखते हुए तीन दिन पूर्व उन्होंने निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों से फोन पर तत्काल बात की अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्दी इस समस्या कन्या कारण हो जाएगा।
मंगलवार को एक बार फिर अतुल कपूर मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बात की लेकिन दुकानदारों का कहना है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा है और ना ही नालों की सफाई की जिसके बाद अतुल कपूर ने तत्काल विभिन्न अधिकारियों को फोन करके मौके पर बुलाया और निरीक्षण कराया।इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चीफ़, इंस्पेक्टर, ठेकेदार व सफाई नायक उपस्थित रहे। निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा आगामी तीन दिनों से साफ-सफाई कर समस्याओं से निज़ात दिलाने का आश्वासन दिया गया।