गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ कोतवाली में दी गई तहरीर को दिल्ली में दर्ज मुकदमे से अटैच किया
कोतवाली पंकज पन्त ने मुक़दमा अपराध संख्या 57/21-153 ए/295३ए आईपीसी को दिनांक 3 अप्रैल 2021 को थाना पालियामेन्ट स्ट्रीट नई दिल्ली में पंजीकृत हैं उसी मुकदमे शामिल कर दिया गया हैं सेवा में , थाना प्रभारी महोदय , थाना कोतवाली , बरेली ।।
‘ विषय- धर्म के नाम पर देश की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने व मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध । , आई एक्ट एवं अन्य संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के संबंध में । महोदय , उपरोक्त विषय में निवेदन है , कि धर्म के नाम पर आतंक फैलाने वाले डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती व उसके 4 अज्ञात साथी पिछले कुछ दिनों से देश की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग कर रहे हैं एवं देश के दो बड़े समुदायों में दरार पैदा करने एवं लड़वाने की पूरी साजिश कर रहे हैं । उक्त आरोपी एक बड़ी साजिश के तहत काम कर रहे हैं । अक्टूबर 2019 में सीतापुर में नरसिंहानंद ने भारत को इस्लाम मुक्त भारत बनाने का विद्वेशपूर्ण भयावह भाषण दिया । उसके बाद 1 माह पूर्व भारत के पूर्व राष्ट्रपति मरहूम अब्दुल कलाम साहब को जेहादी कहा । इसके बाद बीते दो दिन पूर्व नरसिंहानंद सरस्वती एवं उसके चार अज्ञात साथियों द्वारा साजिश के तहत ट्विटर पर एक और विद्वेशपूर्ण , विवादित बयान डाला गया जिसमें मुस्लिम समुदाय पैगंबर सरकार मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के विरु ) झूठे , विद्वेशपूर्ण , भ्रामक एवं अपमानजनक , अभद्र कथन कहे गए व उसको जानकर ट्विट्टर पर वाएरल किया गया । मुहम्मद मुस्तफा स 0 अल्हे वसल्लम ने अल्लाह के आखरी पैगम्बर के रूप में खुदा के शांति संदेश को दुनिया तक पहुंचाया और दुनिया को सत्य का मार्ग दिखाया । नरसिंहानंद सरस्वती एवं उसके अज्ञात साथियों ने ऐसा अभद्र टिप्पड़ी वाला विद्वेशपूर्ण , भ्रामक , झूठा एवं अपमानजनक वीडियो एक बड़ी साजिश के तहत वाएरल किया है एवं उन सभी अनुयायियों की भावनाओं को आहत किया है जो इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं एवं पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का सम्मान करते हैं । उक्त व्यक्तियों के इस भयावह त्य से देश की कानून व्यवस्था पूरी तरह भंग हो रही है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !