अताउर्रहमान का बरेली में ज़ोरदार इस्तक़बाल
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज सिविल लाइन आवाज़ विकास कॉलोनी स्थित कैम्प कार्यालय पर विधायक अताउर्रहमान का इस्तक़बालिया प्रोग्राम किया गया।
बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष अताउर रहमान के बहेड़ी विधानसभा से निर्वाचित होने पर समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। समिति ने स्वागत करते हुए अताउर रहमान को यादगार तस्वीर चिन्ह के साथ ,फोटो युक्त कॉफी कप और गुलदस्ता पेशकर फूलो के हार से इस्तकबाल कर मुबारकबाद दी,एंव मिठाई खिलाकर सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।
इस मौके पर समिति के संस्थापक पम्मी खां वारसी ने कहा कि पूर्व मंत्री अताउर रहमान हमारी समिति के ज़िम्मेदार अध्यक्ष हैं। वह समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। समय समय पर ज़रूरतमंदों की यथासंभव मदद करते हैं। हमारी समिति हर वर्ष आजमीन हज को प्रशिक्षण देने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ‘प्रशिक्षण कैम्प’ आयोजित करती है। हज यात्रियों की सेवा के लिये अताउर्रहमान हर आजमीन की सहूलियत के लिये समय समय संघर्ष करते रहते हैं, आज हम सबके लिये बड़े ही गर्व की बात है कि जनता के सहयोग और प्यार की वजह से विधायक की ज़िम्मेदारी मिली है,
विधायक अताउर्रहमान ने कहा कि हम सब जनता के सेवक है आगे भी समाजसेवा के कार्यों को जारी रखा जाएगा,साथ ही विकास के कार्यो को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस्तकबाल करने वालो में पम्मी वारसी, जनसेवा टीम के महासचिव डॉ सीताराम राजपूत, हाजी साकिब रज़ा खान,आसिम हुसैन कादरी,हाजी अब्बास नूरी,हाजी यासीन कुरैशी, शिरोज़ सैफ कुरैशी, सलमान शम्सी,मो शादाब,इरफान कुरैशी, हाजी उवैस खान,अतीक हुसैन चाँद,अतीक निज़ामी,नजमुल एसआई खान,मोहम्मद ऐजाज़ आदि मौजूद रहे।