एटीम से मिलेंगे अब 200 के नोट
पिछले साल 8 नवम्बर से नोटबंदी के बाद से ही देश ने नये 2000 और 500 के नोट देखे थे, सरकार ने पुराने नोटों को चलन से हटाकर नये नोटों को जगह दी थी. तब से लेकर अब तक ये नोट ही पूरे देश में चल रहे हैं. अब वो दिन दूर नहीं है जब आम लोगों को 2000 और 500 के बाद 200 रूपये के नोट भी मिलने लगेंगे.
बता दें कि बैंकिंग उद्योग की ओर से नियामक के आदेश को लागू करने में 110 करोड़ रुपये से अधिक की खर्चा किए जाने की संभावना है। बैंकों को पूरे देश में 2.2 लाख एटीएम मशीनों में बदलाव करना होगा और प्रत्येक एटीएम पर अनुमानित रूप से 5000 रुपये खर्च करने होंगे।
आरबीआई ने बैंकों और एटीएम मैन्युफैक्चरर से कहा है कि वो सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द एटीएम मशीनों में 200 रुपए का नया नोट रखा जा सके। यह एक अच्छा कदम है क्योंकि हमें 2000 रुपए के नोट के बजाए छोटे मूल्यवर्ग के नोटों की जरुरत है। हालांकि इस पूरी योजना को अमल में लाने के लिए 5 से 6 महीनों का वक्त लग सकता है।”