अताउर्रहमान ने छात्रों को गाड़ी में बैठाकर छोड़ा परीक्षा केंद्र
बरेली। पूर्व मंत्री अताउर्रहमान स्टूडेंट्स को अपनी गाड़ी से पहुँचाया परीक्षा केंद्र तक,आज सुबह सुबह पूर्व मंत्री बहेड़ी के पूर्व विधायक एवं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अताउर्रहमान शाहजहाँपुर रोड़ से बरेली की ओर वापस आ रहे थे उन्होंने देखा कि कुछ छात्र सड़क किनारे खड़े होकर सवारी का इंतेज़ार कर रहे थे,अताउर्रहमान ने अपनी गाड़ी स्टूडेंट्स के पास रोकने के लिए अपने ड्रेवर से कहा तो गाड़ी रोकते हुऐ छात्रों से पूछा कैसे खड़े हो तो छात्रों ने बताया कि सवारी का इंतेज़ार कर रहे हैं और पेपर देने का समय भी हो रहा हैं बहुत देर हो गई हैं पर कोई सवारी नही मिल रही हैं,तो अताउर्रहमान ने छात्रों से कहा आप सब परेशान न हो हम आप सबको आपके परीक्षा केंद्र तक पहुँचा देगें,सभी छात्रों को अपनी फार्च्यूनर कार में बैठाकर परीक्षा केंद्र तक समय से पहुँचा दिया सभी छात्र बेहद खुश हुऐ,और अपनी हाई स्कूल की परीक्षा देने सेंटर के अंदर चले गये,पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने बहुत अच्छा कार्य किया,और समाज को ज़रूरतमंदो की मदद करने का इस कार्य से संदेश दिया।अताउर्रहमान ने कहा कि सभी लोगों को ये सब करना चाहिये जब कोई भी ज़रूरतमंद सड़क किनारे खड़ा हो तो रुककर पूछना चाहिए,इंसानी रिश्तों को इस तरह के कामों से मज़बूती मिलती हैं।