अटल जी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे-सीएम योगी !

संदीप तिवारी: नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का बयान 15 नवम्बर से 15 दिसंबर तक वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ-सुरेश खन्ना 6 मई को सीएम योगी ने स्वच्छ वार्ड का संदेश दिया था-सुरेश खन्ना 652 नगर निकायों में अच्छा मैसेज गया-सुरेश खन्ना लोगों ने स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझी-सुरेश खन्ना विदेश से आने वाले बच्चे भी अपना किसी प्रकार का सामान बाहर नहीं फेकते-सुरेश खन्ना विशेष प्रयास करने वालों को बाहर भी भेजा जाएगा-सुरेश खन्ना 635 नगर निकायों को ओडीएफ घोषित किया गया-सुरेश खन्ना 8 लाख 11 हजार शौचालय का निर्माण हम कर चुके-सुरेश खन्ना सभी निकायों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है-सुरेश खन्ना

[12/25, 2:11 PM] संदीप तिवारी: इंदौर को प्रथम स्थान मिलने पर बधाई देना चाहता हूं-सुरेश खन्ना 5 जिलाधिकारी भी आज सम्मानित होंगे-सुरेश खन्ना गाजियाबाद, शाहजहांपुर,प्रयागराज, झांसी को मिलेगा सम्मान-सुरेश खन्ना [12/25, 2:11 PM] संदीप तिवारी: कटरा कुलेला आगरा को पहला अवार्ड मिला [12/25, 2:11 PM] संदीप तिवारी: लखनऊ सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के लिए विकास के द्वार खोलने का काम कर रहे-सीएम योगी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब तक लाभ पहुँचाने का काम कर रहे-सीएम योगी 1997-98 में उड़ीसा के काला हांडी में भूख से मौत हुई थी-सीएम योगी कुछ लोग बिना काम किए तेजी से सवाल उठाते हैं-सीएम योगी अटल जी ने देश के 6 स्थानों पर एम्स खोलने की पहल प्रारंभ की थी-सीएम योगी [12/25, 2:12 PM] संदीप तिवारी: आज हर व्यक्ति के हाथ मे मोबाइल और अच्छी सड़क अटल जी का योजनाओं का परिणाम है-सीएम योगी [12/25, 2:12 PM] संदीप तिवारी: अटल जी की सरकार में हर तबके के लिए योजनाएं प्रारम्भ हुई-सीएम योगी [12/25, 2:12 PM] संदीप तिवारी: प्रधानमंत्री स्वयं झाड़ू लेकर सड़को पर उतरे-सीएम योगी [12/25, 2:13 PM] संदीप तिवारी: स्वच्क्षता से हम बीमारियों से बच सकते हैं-सीएम योगी स्वच्छ भारत मिशन ने रोजगार और लोगों के दवाइयों के खर्च कम किया है-सीएम योगी आपका मूल्यांकन आपके काम से होने वाला है-सीएम योगी अगर हम काम करेंगे तो नगर निकायों की तस्वीर बदल सकती है-सीएम योगी 2014 के बाद स्वच्छता में व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है-सीएम योगी आप जन को योजनाओं के साथ जोड़ने की पहल करनी है-सीएम योगी रसोई गैस के कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन मुफ्त मिल रहे-सीएम योगी सुविधाओं का लाभ जरूरतमंद को मिलना चाहिए-सीएम योगी [12/25, 2:13 PM] संदीप तिवारी: स्वच्छता आज एक आंदोलन बना है हम सभी को जुड़ना चाहिए-सीएम योगी आमजन को योजनाओं के साथ जोड़े तभी सफल होंगे-सीएम योगी स्वच्छता के महत्व से सभी को अवगत कराना होगा-सीएम योगी जो आज नम्बर वन हुए उन्होंने टीम के रूप में काम किया है-सीएम योगी 25 वर्षों से इंसेफेलाइटिस उन्मूलन से जुड़ा रहा-सीएम योगी 1977-78 में पहली बार इंसेफेलाइटिस के मरीज यूपी में मिले थे-सीएम योगी पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 500 से 700 बच्चे प्रति वर्ष दम तोड़ते थे-सीएम योगी सरकारी मेडिकल कॉलेज का हाल बुरा था-सीएम योगी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ पहले सिस्टम भी बीमार था-सीएम योगी पहली बार जब संसद में बोलना चाहा तो मुझे रोका गया-सीएम योगी सिर्फ 1 मिनट का समय मुझे दिया गया था-सीएम योगी बाद में मुझसे इन मुद्दों पर बोलने के लिए कहा जाता था-सीएम योगी [12/25, 2:13 PM] संदीप तिवारी: इन बीमारियों से बचाव का सिर्फ एक उपाय है वह है स्वच्छता-सीएम योगी इस वर्ष बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सिर्फ 86 बच्चे भर्ती हुए 6 की मौत हुई-सीएम योगी [12/25, 2:14 PM] संदीप तिवारी: पहले बिना हाथ पैर धोए मां भोजन नहीं देती थी-सीएम योगी आज बच्चे बिना स्नान के स्कूल जाते हैं-सीएम योगी माता पिता और शिक्षक भी बच्चों को नहीं देखते-सीएम योगी स्वयं के लिए जीने वाला समाज स्वावलंबी नहीं हो सकता है-सीएम योगी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में और प्रयास की जरूरत है-सीएम योगी प्रशासनिक अफसरों को कार्य को टालने की आदत से बचना चाहिए [12/25, 2:14 PM] संदीप तिवारी: पशु, पक्षी भी गंदगी में नहीं बैठते-सीएम योगी कुत्ता भी बैठने से पहले जगह को पूछ से साफ कर लेता है-सीएम योगी जब पशु पक्षियों को आभास है तो हम मनुष्यों को भी ध्यान देना चाहिए-सीएम योगी [12/25, 2:19 PM] संदीप तिवारी: स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति/निकाय के अध्यक्ष/ महापौर व अधिकारी तथा जनपदों के जिला अधिकारियों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगे।