थाना शाही प्रांगण में क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र के लोगो के साथ मीटिंग की !
श्रीमान जी आज थाना शाही प्रांगण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के साथ थाना शाही क्षेत्र के सभी सर्राफा भाई
सभी व्यापार मंडल के मेंबर सभी पेट्रोल पंप के मालिक व बैंक मैनेजरो की मीटिंग की गई जिसमें उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से समय समय पर प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया
तथा सीसीटीवी कैमरा व चौकीदार रखने हेतु कहां गया तथा अन्य बातें बताई गई
बरेली से नईम खान की रिपोर्ट !