पटना के मनेर थाना अंतर्गत हांडिपुर में पहले हत्या अब मिल रही है परिजनों को केस उठाने की धमकी
हम बात कर रहे हैं मनेर थाना अंतर्गत हांडीपुर तिलहारी की है जहां पिछले 28 जुलाई 2018 को बरसात का पानी निकासी को लेकर पड़ोसी से विवाद हुआ और एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की पीट-पीटकर हत्या कर दी पूरा मामला आपको बताते हैं मनेर थाना अंतर्गत हांडीपुर तिलहारी गांव में विनोद कुमार के पड़ोसी जयप्रकाश से बरसात का पानी निकासी को लेकर विवाद हुआ और दोनों तरफ से दोनों पड़ोसी आपस में उलझ गए.
इसके बाद जयप्रकाश और उसका बेटा पिंटू और उसका पोता शुभम कुमार ने लाठी डंडे और आसाले का प्रयोग करते हुए विनोद कुमार सिंह को उनके घर के सामने ही पटक-पटक कर बेरहमी से मार डाला आनन फानन में जब विनोद कुमार सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके पश्चात परिवारजनों ने लाश को लेकर ही मनेर थाने पहुंचे और वहां FIR दर्ज करवाया गया FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने जयप्रकाश सिंह, पिंटू सिंह और शुभम सिंह की तलाश जारी कर दी एवं जगह-जगह उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया जिसके पश्चात पुलिस दबाव को देखते हुए दिनांक 3 अगस्त 2018 को हत्या के अभियुक्त जयप्रकाश और पिंटू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
जबकि मुख्य अभियुक्त उनका पोता अभी भी पुलिस के गिरफ्त से काफी दूर है वही मृतक के बड़े पुत्र निवास कुमार ने बताया कि उस दिन की घटना के बाद लगातार कई अनजान चेहरे हमारे गांव के आसपास घूमते रहते हैं और लोगों के द्वारा हम लोगों को धमकी दिया जा रहा है कि केस वापस कर लो नहीं तो पहले बाप को मारे है अब पूरे खानदान को उड़ा देंगे पूछे जाने पर क्या धमकी देने वाले को आप पहचानते हो उसने साफ कहा कि धमकी बाहर के लोगों के द्वारा दिलवाई जा रही है वहीं मृतक के बड़े भाई धीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमारे भाई की हत्या बेरहमी से कर दी गई और अब उसके बाद केस उठाने की धमकी आए दिन हम लोगों को मिल रही है कहा जा रहा है कि केस उठाओ नहीं तो पूरे खानदान को समाप्त कर देंगे.
उन्होंने बताया कि पूरा परिवार डर और सहमें में लिपटा हुआ है हम लोग डर से गांव के बाहर अकेले नहीं जाते हैं वही जब उनसे पूछा गया कि पुलिस क्या कर रही है उन्होंने कहा की फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी अभिलंब हो जाए तो हम लोगों को थोड़ा डर से राहत मिलेगा जबकि मृतक की पत्नी ने बताया कि झगड़े वाले दिन के बाद हमारे बच्चे लोगों को आए दिन धमकी मिल रहा है केस वापस ले लो नहीं तो पूरे खानदान को समाप्त कर देंगे इस बाबत जब मनेर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार से बात की गई उन्होंने साफ कहा कि हत्या हुई है उसकी केस चल रही है.
जो लोग उस मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है जबकि तीसरा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही धमकी के मामले में उन्होंने साफ कहा कि ऐसा कोई भी बात हम लोगों को नहीं बताया गया है अगर इस तरह की धमकी वाली बात हमारे पास लिखित शिकायत आती है तो उस पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे फिलहाल इस केस को लेकर पुलिस पूरी तरह अनुसंधान में जुड़ चुकी है।