असलम चौधरी ने संजय सिंह का किया जोरदार स्वागत
बरेली पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्री संजय सिंह जी , पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी अखिल भारतीय कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्य़क्ष एवं पूर्व विधायक माननीय श्री नदीम जावेद जी एवं उत्तराखंड के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री जाहिद रज़ा खान’,प्रोफेसर हफीज़ उर रहमान साहेब के बरेली आगमन पर चौधरी असलम के नेतृत्व मे ज़ोरदार स्वागत किया गया.
फिर वहीं से उक्त नेतागण ताजउशशरिया मुफ्ती हज़रत अख्तररज़ा खान अजहरी मियां रहमतुल्ला अलैह के विसाल पर पुरसा देने दरगाह आला हज़रत पहुँचकर अखिल भारतीय कॉंग्रेस अध्यक्ष/सांसद माननीय श्री राहुल गांधी जी की ओर से शहर हर काजी आली जनाब असजद रज़ा साहेब से मुलाकत कर शोक संवेदना वयक्त कर राहुल जी का पैग़ाम दिया इससे पूर्व अजहरी मियाँ एवं आला हज़रत दरगाह पर फूल पेश कर फाटेहा पड़ी गई है.
इस अवसर पर सर्व श्री महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ,प्रान्तीय महामंत्री अजय शुक्ला, प्रेमप्रकश अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रवीन ऐरन, पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह,नवाब मुजाहिद हसन,मेहंदी हसन, आजाद हुसैन, मोहम्मद हरिस, राजेन्द्र सागर,अवनीश टोणू,विजय मौर्या, नौबत राम सागर,डा नीतू मेहरोत्रा,हसनैन अंसारी,मुन्ने अंसारी, प्रदीप अग्रवाल,पारस शुक्ला, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, सुरेश गुप्ता,योगेश जौहरी, एम इश्तेयाकखान,मोहम्मद ज़की, गेन्दन लाल गौतम, नरेश गंगवार,आफताब खान,यासीन खान आरिफ नूरी, मोबीन खान, सरदार अजीत कुमार,अनवर खान,धर्मपाल, रिज़वान आपका चौधरी असलम।