अशोका फ़ोम की अशोका मल्टीप्लास्ट लिमिटेड फेक्टरी में लगी भीषण आग !
बरेली के फरीदपुर में स्थित अशोका फ़ोम की अशोका मल्टीप्लास्ट लिमिटेड फेक्टरी में भीषण आग लगी हुई है।
आग की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग इतनी भयानक है की दूर दूर तक आग की लपटे दिखाई दे रही है। आग से करोड़ो का नुकसान होना बताया जा रहा है। आसमान में आग की ऊँची ऊँची लपटों का ये नजारा फरीदपुर स्थित अशोका मल्टीप्लास्ट लिमिटेड फेक्टरी का है। आग की लपटे इतनी तेज है की उसके धुंए का गुबार दूर दूर तक देखा जा सकता है। अशोका फॉम में कुर्सी, मेजे, सोफे, रजाई, गद्दे, तकिये, पर्दे बनते है। और बरेली में इसका बड़ा शो रूम है। फैक्ट्री में फॉम, लकड़ी और कैमिकल होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया है। फैक्ट्री में करीब 300 मजदूर काम करते है। हालांकि इस आग से कोई जनहानि नही हुई है सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। फिलहाल आग बुझाने के लिए दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। बाइट- अभिनव, फैक्ट्री का मजदूर