अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करेगा हर हर महादेव
हर हर महादेव एप्लीकेशन’ को खासतौर पर यूनिवर्सिटी परिसर में पोर्न साइट्स, हिंसात्मक, अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए विकसित किया गया है. ये एक साथ सैकड़ों साइट्स को ब्लॉक करने में सक्षम है.आईएमएस बीएचयू न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा कहते हैं कि एप्लीकेशन को विकसित करने में करीब छह महीने लग गये, जो आराम से करीब 3,800 पहचान की गयी साइट्स को ब्लॉक करने में सक्षम है. एप्लीकेशन में हम भी आगे भी काम करेंगे, क्योंकि अश्लील साइट्स की तादाद रोज बढ़ रही है. डॉक्टर मिश्रा के अनुसार, अश्लील साइट्स की जगह पर हिंदू धार्मिक गीत बजने लगेंगे. हमारी योजना अन्य धार्मिक गीत को एप्लीकेशन में शामिल करने की है. यह एप अनचाही साइट्स को ब्लॉक करने में पूरा सक्षम है. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि एप्लीकेशन को खास तौर पर छात्रों को अश्लील और गंदी साइट्स से दूर रखने के लिए बनाया गया है. टीम के लोगों ने इसे ‘हर हर महादेव’ नाम दिया है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री को ब्लॉक कर देगा.सोशल मीडिया पर कई बार हम ऐसे कई पोस्ट देखते हैं, जिनपर अश्लील व भद्दे कमेंट किए गए होते हैं। ऐसा सिर्फ फेसबुक तक ही सीमित नहीं। आज के समय में सबसे ज्यादा फेमस फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर भी कुछ इसी तरह के भद्दे कमेंट देखे जा सकते हैं। इसी को देखते हुए इंस्टाग्राम ने एआई के उपयोग ऐसे कमेंट को हटाने के लिए एक नया कमेंट फिल्टर पेश किया है। इंस्टाग्राम ने पहली पार सिंतबर में एक कमेंट फिल्टर को पेश किया था जो कि बहुत आसान था।वेबसाइट की खबर के अनुसार इंस्टाग्राम सिर्फ उन्हीं कमेंट को हटाएगा जिसके वर्ड और पेराग्राफ काफी ऑफेंसिव होंगे। (उपयोगकर्ता अपने स्वयं के कस्टम प्रतिबंधित वाक्यों को भी इसमें जोड़ सकते हैं।) अब सिस्टम काफी स्मार्ट हो गया है। यह मशीन लर्निंग की मदद से अश्लील कमेंट को ढूंढता है और उसे मिटा देता है। जानकारी के अनुसार इस प्रकार के कमेंट सिर्फ जिस यूजर ने कमेंट किया है उसे दिखाई देंगे बाकि सबको वह कमेंट शो नहीं होंगे।