असमाजिक तत्वों ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति तोड़ी जेपी सेनानियों ने जताया दुख
बिहार चकाई:-जिले के चकाई बाजार स्थित जयप्रकाश चौक पर बने लोक नायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति तोड़ देने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की मध्यरात्रि चकाई थाने से महज पांच सौ मीटर की दुरी पर जयप्रकाश चौक स्थित लोक नायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति को किसी असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।मंगलवार सुबह होते ही जब राहगीरों द्वारा क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा गया तो यह घटना लोगो में आग की तरह फैल गई।जेपी सेनानी अंगराज राय, प्रो.प्रदीप कुमार,सुरेश चंद्र गिरी,सन्तु यादव,केदार चौधरी , चंद्रकिशोर पांडेय ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय एवं कायरतापूर्ण है।
जेपी सेनानी के प्रखंड अध्यक्ष अंगराज राय ने बताया कि यह किसी की सोची समझी साजिश के तहत यह घटना को अंजाम दिया गया है।उन्होंने इस घटना की सूचना दूरभाष पर जमुई आरिक्षी अधीक्षक जगुन्नाथ जला रेड्डी एवं झाझा एसडीपीओ को दी,और मौके पर चकाई थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।
मालूम हो कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति सरकारी जमीन पर दो दशक पूर्व जेपी सेनानियों द्वारा स्थापित किया गया था,तब से लेकर आजतक सेनानियों द्वारा पन्द्रह अगस्त एवं 26 जनवरी को झंडोतोलन किया जाता रहा है,लेकिन जेपी सेनानियों द्वारा कुछ कारण वस चाहरदीवारी का दीवाल नही दिला सकने के कारण कुछ लोगों के द्वारा इसी जमीन को कब्जा जमाए बैठे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह लोक नायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति स्थापित की गई है वह जमीन गैर मजरुआ है।