त्यौहार नज़दीक आते ही अधिक मुनाफ़ा कमाने के लिए खाद्य पदार्थों में मिलावट !
बरेली (अशोक गुप्ता )- जब जैसे त्यौहार नजदीक आते जाते हैं मिलावट को और अधिक मुनाफा कमाने के लिए खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी से बाज नहीं आते हैं इस संबंध में होली के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए खाद्य एवं औषधि विभाग ने कमर कस ली है और शहर से लेकर गांव देहात तक बिकने वाले खाद्य पदार्थों के नमूनों की प्रक्रिया जारी है
यह जानकारी देते हुए अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने बताया कि अभी तक बर्फी और खोया मावा से बनने वाले खाद्य पदार्थों के 45 नमूने लिए जा चुके हैं मिलावटखोरों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी किसी को भी जनजीवन के से खिलवाड़ करने का मौका नहीं दिया जाएगा उन्हें लोगों से आग्रह किया कि जो भी खाद्य पदार्थ लें उसकी रसीद अवश्य लें
अगर कोई संध्या शक होता है तो जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित एफएसडीए विभाग में शिकायत कर सकते हैं एफएसडीए विभाग की टीम जगह-जगह जाकर नमूने भर रही है और प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज रही है जैसे ही प्रयोगशाला से रिपोर्ट आएगी फेल होने की स्थिति में मिलावटखोरों के खिलाफ तुरंत मुकदमा किया जाएगा और उनको जेल भेजा जाएगा