जम्मू कश्मीर के राजौरी में हथियारों का जखीरा, गोला बारुद बरामद
जम्मू कश्मीर के राजौरी में हथियारों का जखीरा, गोला बारुद बरामद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में डोडासन बाला गांव में शनिवार को एक अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और गोलाबारुद बरामद किया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चन्दन कोहली ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ सेना के 38 आर आर इकाई के जवान ने डोडासन बाला और डोडासन पेन इलाकों में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान डोडासन इलाके में झाड़ियों के पास छिपे हुए एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड किया गया।
सुरक्षा बलों ने मौके से एक यूबीजीएल, 11 यूबीजीएल ग्रेनेड, 14 एके मैगजीनें, दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैग्जीनें, एक चीनी ग्रेनेड, डेनेाटर्स में साथ आईईडी बनाने को समान, एक प्रेसर कुकर, एक पीका राउंड और 920 एके राउंड बरामद किए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा बलों ने मौके से एक यूबीजीएल, 11 यूबीजीएल ग्रेनेड, 14 एके मैगजीनें, दो चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैग्जीनें, एक चीनी ग्रेनेड, डेनेाटर्स में साथ आईईडी बनाने को समान, एक प्रेसर कुकर, एक पीका राउंड और 920 एके राउंड बरामद किए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*