पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दानापुर थाना क्षेत्र से 4 कुख्यात अपराधी पकड़े गए
आज से कुछ दिन पहले दानापुर इलाके के एक कपड़ा दुकान पर बाइक सवार अपराधियो ने बमबाजी कर सनसनी मचा दी थी इस मामले में आज दानापुर पुलिस द्वारा 2 अपराधियो को गिरफ़्तर कर लिया गया है…
पटना एसएसपी मन्नू महाराज ने बताया कि अपराधियो ने रंगदारी के लिए दुकान में बमबाजी की थी ।जिसमें संलिप्त 2 अपराधियो को बाइक सहित गिरफ़्तर कर लिया गया है,
वही दूसरी ओर एसएसपी ने बताया कि दानापुर इलाके से चार कुख्यात अपराधी पकड़े गए है जिसमे एक कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ बकरियां है जो कल किसी की हत्या करने जा रहा था । कारण उसके साढु के बेटी को छेड़ दिया गया था और आज ये लोग किसी बड़ी लूट को भी अंजाम देने वाले थे । इन मामले में चार अपराधियो को दानापुर से गिरफ़्तर किया गया है, इनके पास 4 देशी पिस्टल 6 चक्र जिंदा कारतूस भी बरमाद हुए है ।।