लूट व पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित देहरादून (उत्तराखण्ड) से गिरफ्तार।

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 295 , दिनांकः 23-11-2020 लूट व पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित व जनपद शाहजहाॅपुर से रू0 25,000/- के पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त सुनील उर्फ टन्नू बाल्मीकि को थाना बसन्त बिहार, देहरादून (उत्तराखण्ड) से गिरफ्तार।

दिनाकः 22-11-2020 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को लूट एवं पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित व जनपद शाहजहाॅपुर से रू0 25,000/- के इनामी अपराधी सुनील उर्फ टन्नू बाल्मीकि को थाना बसन्त बिहार, देहरादून (उत्तराखण्ड) से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- सुनील उर्फ टन्नू बाल्मीकि पुत्र स्वः विश्राम बाल्मीकि निवासी ग्रा0. चाहरपुर, थाना मदनापुर, जनपद शाहजॅहापुर। बरामदगीः- 1- लूट का पैसा रू0 17800/- 2- एक अदद आधार कार्ड।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: