एनकाउंटर में एक बदमाश गिरफ्तार, दरोगा भी घायल
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुए एनकाउंटर हुए जिसमें यूपी पुलिस के एक दरोगा को गोली लग गई जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया है.
गाजियाबाद के सीओ आतिश कुमार ने बताया कि कवि नगर इलाके में देर रात बैरिकेडिंग करके पुलिस गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को काले रंग की पल्सर बाइक पर दिखी जिसपर दो लोग थे. दोनों पुलिस को देखते ही गाड़ी घुमाकर भागने लगे. पुलिस ने तुरंत उनका पीछा करना शुरू किया और पुलिस की टीम ने वायरलेस पर कंट्रोल रूम को भी सूचित कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशो को घेर लिया. इसके बावजूद दोनों ने सरेंडर नहीं किया और पुलिस पर गोली चलाने लगे. बदमाशों की चलाई गोली से जितेंद्र नाम के एक दरोगा को गोली लग गई. गोली दरोग के हाथ में लगी.
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जो एक बदमाश अजय खटाना के पैर में लग गई और वो बाइक लेकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने अजय खटाना को दबोच लिया, लेकिन इस दौरान मौका पाकर अजय खटाना का साथी मौके से फरार हो गया. उस वक्त काफी अंधेरा था जिसकी वजह से पुलिस उसे तलाश नहीं सकी.
पुलिस के मुताबिक पकड़ में आया बदमाश अजय खटाना गु़ड़गांव का रहने वाला है और उस पर लूटपाट के दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज हैं.. पुलिस का कहना है कि अजय खटाना फिलाहल अर्थला इलाके में किराए के कमरे में रह रहा था और गाजियाबाद में अपना गैंग बनाने की जुगत में लगा था.