आरा का अपहृत व्यवसायी अगरेर से बरामद, पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, भोजपुर के आरा से पिछले दिन अपह्रीत सब्जी व्यवसायी बिघा नंद प्रसाद को पुलिस ने सकूशल बरामद कर लिया है, उक्त व्यवसायी को पुलिस ने बरामद करते हुए अपहरण होने के 8 घंटे के अंदर ही शामिल 5 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है,

 

जिसमें तरूण कुमार, बिक्की कुमार, अविनाश कुमार, संजय कुमार यादव, गप्पु कुमार शामिल हैं, गिरफ्तार अपहरणकर्ताओ की उम्र 20- 30 के है, जो भोजपुर जिला के बताए गए,एसपी सत्यवीर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि अपहरण में उपयोग टवेरा वाहन,कारतूस,शस्त्र को जप्त किया गया है, बताया गया कि उक्त व्यवसायी के अपहरण के साजिश रचने वाले व्यवसायी के बेटी के घर पढ़ाने वाला है,गौरतलब हो कि गत सोमवार को सब्जी व्यवसायी को करीब 8 बजे अपहरण कर के बक्सर के रास्ते होते हुए|

अपहरणकर्ताओं सासाराम की ओर लौट रहे थे कि सासाराम डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में चल रहा छापेमारी अभियान में अगरेर थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव के समीप से पुलिस ने धर दबोचा, छापेमारी अभियान में अगरेर थाना सहीत अन्य कई थाना की पुलिस शामिल थी ।