धोखाधड़ी कर नौकरी लगवाने के नाम पर धन उगाही करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखनऊ मड़ियांव पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा धोखाधड़ी कर नौकरी लगवाने के नाम पर धन उगाही करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया बीस हजार रूपए का पुरस्कार लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के आदेश अनुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में डीसीपी नाथ शालिनी सिंह,एडिशनल डीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह के दिशा निर्देश में मड़ियांव थाना प्रभारी विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिव सिंह उप निरीक्षक चंद्रकांत उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान उप निरीक्षक अशोक कुमार कांस्टेबल गौरव कुमार कांस्टेबल श्री कृष्ण कांस्टेबल विश्वजीत सिंह कांस्टेबल दानिश मलिक कांस्टेबल अरविंद सिरोही कॉन्स्टेबल नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4जालसाज अभियुक्तों को फर्जी नियुक्ति पत्र एवं दस्तावेजों को साथ संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्तो के पास से 31 ज्वाइनिंग लेटर, 26आर्डर लेटर कूटरचित दस्तावेज, डायरी अन्य प्रपत्र आदि अहम दस्तावेज बरामद किया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !