अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 198, दिनांक 30-05-2022

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 225 पेटी विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रू0) सहित डी0सी0एम0 ट्रक बरामद।

दिनांक-30-05-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 225 पेटी विभिन्न ब्राण्डों की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रू0) सहित डी0सी0एम ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1- समराज पुत्र राजेष, निवासी द्वारका तहसील बाढ़डा, थाना बाढ़डा, जनपद चरखी दादरी हरियाणा

(ट्रक चालक)। 2- विक्रम पुत्र जयवीर सिंह, निवासी ग्राम शेखपुर तितरी, तहसील मेहम, थाना मेहम, जनपद रोहतक, हरियाणा (सहायक)।

बरामदगीः

1- 225 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर (अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख रूपये)। (I) Imperial Blue 30 isVh (II) Mcdowells 32 isVh (III) True Gold Whisky 85 isVh (IV) Kings Gold Whisky 30 isVh (V) Party Special 19 isVh (VI) Royal General 23 isVh (VII) Tuborg strong beer 06 isVh

2- 01 अदद डी0सी0एम0 ट्रक नम्बर एम0एच0-04-के0एफ0-3613 (कूटरचित नम्बर प्लेट) वास्तविक नम्बर एच0आर0-56बी-2216। 3- 02 अदद मोबाइल फोन। 4- 01 अदद आधार कार्ड। 5- नकद 1,220/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

वहिदा पावर हाउस के सामने, प्रयागराज-वाराणसी नेषनल हाईवे, थाना क्षेत्र ऊँज, जनपद भदोही, दिनांक-30.05.2022 समय 08ः25 प्रातः

विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, हरियाणा व पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनांक 30-05-2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0 श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मु0आरक्षी संजय कुमार सिंह, अमित शर्मा, आरक्षी सन्तोष कुमार, किषनचन्द्र व दिलीप सिंह की टीम जनपद भदोही में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि शराब तस्करांे द्वारा पंजाब प्रान्त के चण्डीगढ़ से अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु प्रयागराज-वाराणसी नेषनल हाईवे के रास्ते बिहार प्रान्त ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर विष्वास कर एस0टी0एफ0 टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर वाहन का इन्तजार करने लगी। थोड़ी देर में मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। उक्त वाहन को वहिदा पावर हाउस के पास रोककर चेक किया गया तो डी0सी0एम0 ट्रक पर लदी धान की भूसी के बीच अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर छिपायी गयी थी, जिस पर उक्त डी0सी0एम0 ट्रक पर लदी अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लेकर 02 अभियुक्तों (ट्रक चालक व सहायक) को मौके से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: