एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही विवेचना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी
स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखन । प्रेस-नोट संख्याः 244, दिनांक 05-10-2020 एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/467/468/471 भादवि व 66क्ए प्ज् ।बज की विवेचना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी आज दिनाॅंक 05.10.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई, प्रयागराज को थाना सोरांव मंे पंजीकृत मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/467 /468/471 भादवि व 66क्ए प्ज् ।बज के वांछित अभियुक्त चन्द्रमा सिंह यादव को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
अभियुक्त का विवर ाः- चन्द्रमा सिंह यादव पुत्र बर्फी लाल, निवासी 108 पी गंगा बिहार कालोनी, ट्रान्सपोर्ट नगर, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज। बरामदगीः- 1- एक अद्द आधार कार्ड। 2- एक अदद मोबाइल। 3- नकद रूपये 500/-। गिरफ्तार का स्थाना दिनांक व समय दिनांकः 05-10-2020 कम्पनी बाग के सामने हिन्दु हास्टल चैराहा, प्रयागराज। अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था, उ0प्र0 लखन एवं पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 के आदेश के क्रम में थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/ 467/468/471 भादवि व 66क्ए प्ज् ।बज की विवेचना एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही है। अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही निरीक्षक श्री के0सी0राय व श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम द्वारा की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के क्रम में आज दिनाक-05.10.2020 को उ0नि0 श्री अनिल कुमार सिंह व आरक्षी अजय यादव की एक टीम प्रयागराज शहर में भ्रम ाशील थी, कि मुखबिर से ज्ञात हुआ कि चन्द्रमा सिंह किसी काम से प्रयागराज आया है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर विश्वास कर उसके द्वारा बताए गए स्थान कम्पनी बाग के सामने हिन्दू हास्टल चैराहे पर पहुँचकर आवश्यक बल प्रयोग कर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जब उसे इस बात की जानकारी हो गई कि उसके विरूद्ध थाना सोरांव में मुकदमा पंजीकृत हो गया तो वह फरार हो गया तथा लखन व इटावा इत्यादि स्थानों पर अपने को छिपाता फिर रहा था। कुर्की की कार्यवाही शुरू होने से वह डर गया तथा अपने केस के सिलसिले में प्रयागराज आया था। आगे पूछताछ पर बताया कि वह एक विद्यालय ‘पंचम लाल आश्रम इ टर कालेज’ का संचालन करता है, जो लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का केन्द्र रहता है। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह के0एल0 पटेल/मायापति दूबे गैंग से ललित त्रिपाठी के माध्यम से जुड़ गया, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर आउट कराकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस उपलब्ध कराते हुए बाहर बैठे साल्वरों के जरिए प्रश्न पत्रों को हल कराते है। हल प्रश्न पत्रों को ब्लूटूथ डिवाइस व मोबाइल फोन से कनेक्ट कर बोल-बोल कर नकल कराते हैं। अभियुक्त चन्द्रमा सिंह यादव उपरोक्त द्वारा आगे बताया गया कि चूॅकि उसका विद्यालय परीक्षाओं का केन्द्र होता है, अतः प्रश्न पत्र एक दिन पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुॅच जाता है, जिसे आसानी से बन्द लिफाफों की सील तोड़कर प्रश्न पत्रों को वह निकाल लेता है तथा व्हाट्सअप के जरिए ललित त्रिपाठी के माध्यम से के0एल0 पटेल गैंग को पेपर पहले ही उपलब्ध करा देता है, जिसके एवज में उसे 5-6 लाख रूपये प्राप्त हो जाता है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त चन्द्रमा सिंह यादव उपरोक्त को एस0टी0एफ0 प्रयागराज द्वारा इसी वर्ष जनवरी माह में ज्म्ज्-2020 की परीक्षा के दौरान ही पेपर आउट कराने के सम्बन्ध में कई साथियांे सहित भारी संख्या में मोबाइल फोन व नकद रूपये आदि के साथ गिरफ्तार किया गया था। अभियुक्त चन्द्रमा सिंह यादव उपरोक्त को थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मु0अ0सं0-426/2020 धारा-406/419/420/467/468/471 भादवि व 66क्ए प्ज् ।बज में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहास क्र0 सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 01. 14/2020 419/420/467/468/471 भादवि सिविल लाइन प्रयागराज 02. 256/2009 147/149/307/332/353/395/ 397/427 व 7 सीएलए एक्ट पिपरी कौशाम्बी 03. 426/2020 406/419/420/467/468/471 भादवि व 66क्ए प्ज्।बज सोरांव प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़