ट्रिपल सी की आनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना सहित 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी,

स्पेशल टास्क फोर्स, उ0प्र0 लखनऊ । प्रेस-नोट संख्याः 245, दिनांक 06-10-2020 राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक संस्थान (छप्म्स्प्ज्) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘ट्रिपल सी (कोर्स आॅन कम्प्यूटर कान्सेप्ट)’ की आनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना सहित 14 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, भारी संख्या में कम्प्यूटर और नकदी बरामद दिनांक 05.10.2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 की फील्ड इकाई, प्रयागराज को थाना औद्योगिक क्षेत्र, जनपद प्रयागराज में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक संस्थान (छप्म्स्प्ज्) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘ट्रिपल सी (कोर्स आॅन कम्प्यूटर कान्सेप्ट)’ की आनलाइन परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना सहित 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवर ाः- 1. अशोक कुमार नौटियाल पुत्र श्री प्रकाश चन्द्र नौटियाल, निवासी 42/7 जवाहर लाल नेहरू रोड़, टैगोर टाउन, जनपद प्रयागराज (मैनेजर-चन्द्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड)। 2. शास्वत केसरवानी पुत्र श्री अनिल कुमार केसरवानी, निवासी 161/22 काशीराज नगर, बलुआघाट, थाना मुठ्ठीगंज, जनपद प्रयागराज। 3. सुनील कुमार दूबे पुत्र श्री गोपाल जी दूबे, निवासी 108/01 उमरपुर नीवां, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज। 4. सुधांशू गुप्ता पुत्र श्री आनन्द गुप्ता, निवासी 161/11 साउथ मलाका, थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज। 5. मनीष चन्द्र पा डेय पुत्र स्व0 नवीन चन्द्र पा डेय, निवासी 26ए/38 लूकरगंज, थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज। 6. अमित शंकर पा डेय पुत्र श्री विजय शंकर पा डेय, निवासी एन 12/307डी लखरांव, थाना भेलूपुर, जनपद वारा ासी हालपता रामजानकी मन्दिर, त्रिवे ाी बांध, दारागंज, जनपद प्रयागराज । 7. प्रियांक मिश्रा पुत्र श्री कैलाश नाथ मिश्रा, निवासी चकदा द, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज। 8. आनन्द कुशवाहा पुत्र स्व0 रामयश कुशवाहा, निवासी 2ब्भ् म्योर रोड, निकट आनन्द हास्पिटल, थाना कर्नलगंज, जनपद प्रयागराज। 9. अभिषेक खेर पुत्र स्व0गतेन्द्र कुमार खेर, निवासी राधाकुंज आर0के0 78 कालिन्दीपुरम, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज। 10. मुकेश तिवारी पुत्र श्री सुनील कुमार तिवारी, निवासी बकसुन्दा, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज। 11. वैभव श्रीवास्तव पुत्र श्री विष् ाु प्रसाद श्रीवास्वत, निवासी 301/25 आर0के0 पुरम ए0डी0ए0, थाना नैनी, जनपद प्रयागराज। 12. हर्षवर्धन पुत्र श्री उमेश चन्द्र सरोज, निवासी दपुर घाटमपुर नेवादा मुकालिसपुर, थाना बदलापुर, जनपद जौनपुर। 13. इरशाद पुत्र श्री इखलाक, निवासी 95/43 न्यू आबादी चकिया, थाना खुल्दाबाद, जनपद प्रयागराज। 14. सन्दीप तिवारी पुत्र श्री किशोरी लाल तिवारी, निवासी 6/59 प्रीतमनगर, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज। बरामदगीः- 1- 14 अद्द मोबाइल। 2- 08 अदद आधार कार्ड। 3- 02 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स। 4- 26 अदद कम्प्यूटर मानीटर। 5- 26 अदद कम्प्यूटर सी0पी0यू0। 6- 26 अदद कम्प्यूटर माउस। 7- 14 अदद एडमिट कार्ड। 8- 4 पेजों में 150 अभ्यर्थियों के र्पू ा विवर ा की सूची। 9- नकद रू0 208630/-(दो लाख आठ हजार छः सौ तीस रूपया)। एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को दिनाकः-29.09.2020 से 07.10.2020 तक उ0प्र0 के विभिन्न म डलों में ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिक संस्थान (छप्म्स्प्ज्)’ द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘ट्रिपल सी (कोर्स आॅन कम्प्यूटर कान्सेप्ट)’ की आनलाइन परीक्षा में अनियमितता कराने एवं अभ्यर्थियों से अवैध आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थीं। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अभिसूचना संकलन की कार्यवाही निरीक्षक श्री के0सी0राय व श्री अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम द्वारा की जा रही थी। कुमार नौटियाल ने बताया कि ‘ट्रिपल सी’ सर्टीफिकेट पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों से तय रकम को प्राप्त करने के पश्चात् साल्वरों के जरिये पेपर साल्व कराकर पास करा दिया जाता है।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: