फौजी ने तबाह कर दी कई लड़कियों की जिंदगी,शादी कर छोड़ देना शौक है पिता ने बताया बेटे का शौक
निष्पक्ष धारा ब्यूरो रिपोर्ट रूपेंद्र कुमार बरेली// बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र के गणेश नगर गली नंबर 3 की रहने वाली महिला ने एसएसपी बरेली को शिकायत देते हुए कहा कि
नैनीताल के नरेंद्र बिष्ट जोकि लाल कुआं का मूल निवासी है और इस समय फौज में लुधियाना पंजाब में कार्यरत हैं उसके प्रेम सम्बन्ध हो गये जिसके बाद वह गणेश नगर गली नंबर 3 थाना सुभाषनगर आ कर रहने लगा और उसके साथ शारिरिक व मानसिक शोषण करता रहा।
कुछ दिनों बाद नरेन्द्र ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा ।
और मन्दिर में शादी भी कर ली
शादी करने से पूर्व उन्हें बता दिया था कि वह शादी सुदा है और दो बच्चे भी हैं ,फिर भी वह शादी के लिए तैयार हो गया,और मालती के दोनों बच्चों का स्कूल में प्रवेश भी कराया।और बच्चों की फीस वी वही भर रहे हैं कुछ दिनों पहले दोनों लोगों ने एक मकान खरीदने का प्लान बनाया इसकी कीमत 7:30 लाख तय हुई थी जिसके चलते मालती के खाते में फौजी ने साडे चार लाख की रकम डाली थी बाकी रकम बाद में देने की बात कही अब बहुत दिनों से नरेंद्र का नम्बर नही लग रहा है। और जितने भी नम्बर है सब बन्द हैं कुछ दिन वाद उसने व उसके माता पिता ने उसे घर से निकालने की जुगत लगानी शुरू कर दी।अब् जब वह ससुराल वालों के पास गई तो ससुर और सास ने उसे घर से धक्का देकर निकाल दिया। और कहा कि जा चुपचाप कहि बैठ जा अगर बेटे की जिंदगी में दखलंदाजी की तो जान से मार देंगे।