आर्मी अस्पताल में दवाई बांटने वाले की ज़हर से मौत , लगाया हत्या का आरोप !
बदायूं से ई सी एच एस आर्मी अस्पताल से नौकरी के पहले दिन घर लौट रहे मनोज की मौत हो गई ! मनोज बरेली सिटी स्टेशन के पास मालगोदाम की तरफ पड़ा था ! जी आर पी पुलिस ने देखा ,मनोज बेहोशी की हालत में है ! उसे अस्पताल ले गए ,डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया ! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस को भेज दिया ! मनोज के मोबाइल पर परिजनों का फोन आया ,तब जीआरपी वालो ने घर वालो को बताया ! मनोज की लाश पोस्टमार्टम हाउस पर है ! आप लोग वहा पहुचे ,परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुचे और पूरी जानकारी ली ! म्रतक मनोज के पिता रमेश ने बताया मेरे बेटे मनोज की हत्या हुई है ! किसी ने मनोज को ज़हर देकर मार दिया !
थाना फतेहगंज पश्चमी क्षेत्र के ग्राम बल्लिया निवासी 26 वर्षीय मनोज साहू पुत्र रमेश साहू बदायूं के रिटायर्ड आर्मी अस्पताल (ईसीएचएस) में औषधालय डिपार्टमेंट में दवाई बांटने का काम करते थे। पोस्टमार्टम हाऊस पर आये मनोज के पिता ने बताया कि उनके बेटे का तबादला दिल्ली से बदायूं कुछ दिन पहले ही हुआ था। बीते सोमवार को उनके बेटे ड्यूटी पर जाने का पहला दिन था। ड्यूटी खत्म कर बरेली सिटी स्टेशन आने के लिए उनका बेटा ट्रेन में बैठा था। इसके बाद बेटे ने फोन पर संदेश किया कि उसे किसी ने जहर दे दिया है ,किसी प्रकार का नशा दे दिया है मुझे स्टेशन लेने आ जाओ ! इसके बाद पिता ने कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद जीआरपी से सूचना मिली कि उनके बेटे की मौत हो गई है ! यह सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। जीआरपी के मुताबिक बरेली सिटी स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा सूचना मिली कि एक यात्री बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ है, उसे फौरन ही पास ही के एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। चूंकि फोन में लॉक लगा हुआ था इसीलिए फोन ऑन कर परिवार वालों को सूचना देना मुश्किल हो गया, काफी देर बाद भी जब फोन नहीं आया तो शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। मृतक की मां का नाम कांति देवी है और उसकी पत्नी का नाम रमा देवी है।