अर्बन हाट में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी प्रारम्भ,डा0 उमेश गौतम ने किया उद्घाटन

khadi@बरेली 21 दिसम्बर। मेयर डा0 उमेश गौतम ने अर्बनहाट में आयोजित खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी0डी0ओ0/प्रभारी डी0एम0 श्री सत्येन्द्र कुमार, सी0एम0ओ0 श्री विनीत कुमार,    श्री भारत भूषणशील सहित अन्य गणमान्य नागरिक अधिकारी गण उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी 30 दिसम्बर 2017 तक रहेगी। प्रदर्शनी में प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित भिन्न-भिन्न खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों का प्रदर्शनी व बिक्री के लिये रखा गया हैं। भदोही की कालीन, बागवत की खादी, पीलीभीत के मसालें, रामपुर की साडी व लेडिज सूट, अमरोहा की चादर, बेडसीट सहित देशी जडी-बूटी पर आधारित दवाओं, शहद, अचार, मुरब्बा आदि की दुकानें लगी। इसी परिसर में पोषण मिशन प्रदर्शनी, सम्पूर्ण स्वच्छता, अग्निशमन के भी स्टाल लगाये गये हैं।

prdarshani
मुख्य अतिथि डा0 उमेश गौतम एवं विशिष्ट अतिथि सी0डी0ओ0 श्री सत्येन्द्र कुमार ने प्रदर्शनी में लगे स्टालों, दुकानों का अवलोकन किया और उनसे बातचीत की। अपने सम्बोधन में मेयर श्री गौतम ने खादी उत्पादों के प्रचार पर बल दिया। खादी एवं ग्रामोद्योेग के क्षेत्र में अच्छे-अच्छे उत्पाद होने लगे हैं। कारपेट, दरी, साडी, बेडसीट, अचार, मसाले, शहद आदि रोजमर्रा के उपयोगी सामान हैं। सोशल मीडिया में भी इन उत्पादों का प्रचार हो तो लोगों को जानकारी होगी और वह प्रयोग करेंगे इससे बिक्री बढ़ेगी तथा इन सस्थाओं को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्वरोजगार के साधन भी बढ़ते हैं। इस अवसर पर रिक्खी सिंह इण्टर कालेज की छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: