अरकान ए हज 28 जून को
बरेली,अरकान ए हज 28 जून को,बरेली हज सेवा समिति की बैठक कैम्प कार्यालय आवास विकास कालोनी पर समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने कहा कि आज़मीने हज की खिदमात के लिए 28 जून को सिविल लाइन स्थित ख़लील हॉयर सेकेंड्री स्कूल में अरकान ए हज प्रोग्राम का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा,प्रोग्राम में 2018 के हज यात्री को हज के अरकान के साथ ही साथ टीकाकरण भी होगा,आज़मीन को हज से जुड़ी सभी मालूमात की ट्रेंनिग की जाएगी।
समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि डिप्टी सीएमओ डॉ डीपी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वेक्सीन लखनऊ आ चुकी हैं, बरेली के हज यात्रियों के लिए वेक्सीन उपलब्ध करवाई जायेगी,सभी हज यात्रियों से गुजारिश हैं कि अपने ज़रूरी दस्तावेज़ की फोटो कॉपी शिविर में साथ लेकर आये।
बैठक में मुख्य रुप से हज ट्रेनर हाजी यासीन कुरैशी,मोहसिन इरशाद,साकिब रज़ा खाँ,हाजी ताहिर,हाजी उवैस खान,हाजी अज़ीम,डॉ शफीकुद्दीन,हाजी अब्दुल लतीफ कुरैशी,निहाल खान,नजमुल एसआई खान,मोहम्मद शादाब,हाजी मोहम्मद अज़ीम,मोहम्मद फैज़ान रज़ा,हाजी फय्याज हुसैन,हाजी ताजुद्दीन आदि को हाजियो की खिदमात की ज़िम्मेदारी दी।
हज यात्रा 2018 के आज़मीने हज के लिए हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का प्रोग्राम आज ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह ने जारी कर दिया हैं उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से प्रशिक्षण शिविर आयोजन 27 जून को एवाने फ़रहत शादी हॉल सैलानी पुराना शहर में आयोजक सरफ़राज़ वली खाँ और ट्रेंनिग हाजी यासीन कुरैशी देगें
28 जून को ख़लील हॉयर सेकेंड्री स्कूल बिहारीपुर चौकी, 30 जून को एपी लॉन शादी हॉल निकट जगतपुर पुलिस चौकी, 2 जुलाई को मदरसा जामिया गौसिया बशीरुल उलूम मोहल्ला शेखुपुर बहेड़ी, 3 जुलाई मदरसा जहांगिरिया हुसैनिया मोहल्ला मिर्धान फरीदपुर 4 जुलाई को मदरसा जामिया नूरिया रजविया बाकरगंज में, 5 जुलाई को मदरसा मंज़रे इस्लाम सौदागरान में प्रशिक्षण एवं टीकाकरण किया जाएगा।
शिविर में टीकाकरण की व्यवस्था ज़िला संक्रमण रोग अधिकारी डॉ डीपी सिंह की देखरेख में होगी और हज यात्रियों को सर्टिफिकेट जारी किये जायेंगे। हज शिविर की अधिक मालूमात के लिये हेल्पलाइन नम्बर – 9411007866, 8476910786, 7055921786 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।