ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन आमंत्रित

बरेली 24 जून 2020। जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) जिला प्रबन्धक, अनुगम बरेली ने बताया कि शासन द्वारा उ.प्र.अनु. जाति वित्त एवं विकास निगम लि., के माध्यम से अनुसूचित जाति के नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले ऐसे बेरोजगार व्यक्तियों, जिनकी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आमदनी रू. 56460 एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आमदनी रू. 46080 तक है तथा जनपद के स्थाई निवासी हो, के लिए निम्नलिखित योजनाएं संचालित की जा रही है। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जनपद कार्यालय 193-ए भटनागर कालोनी(कचहरी के पीछे) बरेली में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
टेलरिंग शांप योजना हेतु ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना में निर्धारित लक्ष्य का 10 प्रतिशत अनुसूचित जाति के युवक/युवतियों को उक्त योजना में अधिकतम परियोजना लागत मु0 20000 रूपये है। जिसमें अनुदान मु0 10000 रूपये तथा शेष धनराशि रूपया 10000 ब्याज ऋण के रूप में निगम द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। जिसकी अदायगी 36 समान मासिक किश्तों में की जाएगी। अभ्यार्थी को टेलरिंग कार्य से सम्बन्धित अनुभव/प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: