अपने स्टाफ की पुजा अर्चना के लियें सुपीरियर इंडस्ट्रीज ने किया माँ देवी के मंदिर की स्थापना !
सी.बी .गजँ स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने भव्य मंदिर का उदघाटन कर विधिवत पुजा हवन करके माँ देवी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है।
कंपनी के स्टाफ मे खुशी की लहर देखने को मिली ! इस आफसर पर प्रसाद का वितरण करते हुए दिनेश मिक्षा ने बताया मंदिर का उदघाटन डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने किया और माँ देवी से प्रार्थना की सुपीरियर इंडस्ट्रीज के परिवार की मनोकामना पूरी हो ! इस मौके पर मौजूद रहे अमित महर्षि, हिमांशु अग्रवाल, चराग शहजाद, संदीप सिंह, विपिन टंडन, सुरेंद्र सिंह, साकेत, सतीश सक्सेना, आदि ने माँ देवी के चरणों मे माथा टेक कर आर्शीवाद लिया।
रोहिताश कुमार भास्कर की रिपोर्ट