आंवला में पूर्व चेयरमैन ने वर्तमान चेयरमैन संजीव सक्सेना पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप !
बरेली की तहसील आंवला में पूर्व चेयरमैन आबिद अली ने वर्तमान चेयरमैन संजीव सक्सेना पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप। पूर्व चेयरमैन ने वर्तमान चेयरमैन संजीव सक्सैना पर निशाना साधते हुए कहा की आंवला की नगर पालिका में बहुत भ्रष्टाचार एवं लूटमार हो रही है जिसका सबूत उच्च अधिकारियों ने जांच करा कर दे दिया।
सुपर सीट के दौरान जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं यह सब संजीव सक्सेना के इशारे पर हुए हैं और कहा कि अधिशासी अधिकारी राजेश सक्सेना उनके रिश्तेदार होने के नाते उनसे मिले हुए हैं ! भाजपा की सरकार होने के नाते संजीव सक्सेना ने बीजेपी नेताओं से कहकर इनको पहले से ही तैयार करके आंवला में लाए थे। दोनों ने मिलकर भ्रष्टाचार एवं लूटमार शुरू कर दी थी इसलिए अधिशासी अधिकारी आंवला को उच्च अधिकारियों की जांच के दौरान सस्पेंड कर दिया गया है ! वही वर्तमान चेयरमैन संजीव सक्सेना ने उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को नकार दिया है !