अनुष्का ने शुरू की ‘सुई-धागा’ की तैयारी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में विराट कोहली के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, जिसके बाद वह इस साल की शुरुआत में काम पर वापस लौटीं हैं और काम पर लौटने के बाद ही पहले उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपनी फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग की, जिसके बाद अब उन्होंने वरुण धवन के साथ अपनी फिल्म ‘सुई धागा’ की भी तैयारी शुरू कर दी है।
अब से कुछ देर पहले उन्होंने अपनी नयी फ़िल्म ‘सुई धागा’ से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है। बता दें कि ‘सुई धागा’ से यह पहली तस्वीर आप यहां देख सकते हैं। इस तस्वीर के साथ अनुष्का लिखती हैं- ‘कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी – सुई धागा’। इस फोटो में अनुष्का का लुक अगर देखें तो वो काफी सीरियस और फोकस्ड नज़र आ रही हैं! तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे वो कुछ कढ़ाई का काम कर रही हैं! ज़ाहिर है इस तरह के किरदार में उन्हें देखना बेहद दिलचस्प होगा।
बता दें, यशराज के ट्विटर हैंडल पर अनुष्का की एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में अनुष्का हाथ में सुई पकड़े और एक कपड़े पर एमब्रोइड्री करती हुई नजर आ रही हैं. गौरतलब है कि 2017 में गांधी जयंती पर वरुण और अनुष्का का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘सुई धागा’ की घोषणा की थी और बताया था कि किस वजह से भारत में बनाया गया सामान अच्छा है।