UP News : विश्व स्तरीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का अनुज अग्रवाल इंटरेक्ट चेयरमैन ने, फूल का गुलदस्ता सौंप कर उनका स्वागत किया।
नगर में उपस्थित विश्व स्तरीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी का रोटरी मंडल 3100 की ओर से रोटेरियन अनुज अग्रवाल मंडलीय इंटरेक्ट चेयरमैन ने, फूल का गुलदस्ता आदि सौंप कर उनका स्वागत किया।
उन्होंने आगामी उत्कृष्ट क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं भी दी। साथ ही रोटरी न्यूज़ पत्रिका भेंट करके रोटरी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षिप्त जानकारी भी दी गई।
Md शमी ने ध्यानपूर्वक सारी जानकारी को सुना। एवम रोटरी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़