समस्तीपुर में राष्ट्रव्यापी वामपंथी दल द्वारा स्टेशन चौक से महागाई विरोधी नारा और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया
राष्ट्रव्यापी वामपंथी दल द्वारा स्टेशन चौक से महागाई विरोधी नारा आहू वाहन पर महागाई विरोधी पखवारा के अंतिम दिन वामपंथी दल द्वारा समस्तीपुर स्टेशन चौक से महागाई विरोधी नारा लगाते हुए तथा मांगों से संबंधित तख्ती अपने अपने हाथों में लेते हुए, शहर के भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय कर्पूरी प्रतिमा के समक्ष प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया ।
तथा रामचंद्र राय, रामाश्रय महतो, उमेश प्रसाद ,की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया गया जिसे भाकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य रामचंद्र महतो, अनिल प्रसाद, रामविलास शर्मा, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना माले के जीवछ पासवान, उपेंद्र प्रसाद ,सीपीएम के उपेंद्र राय, राम सागर पासवान, रघुनाथ राय इत्यादि ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े पूजी पतियों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर महागाई बढ़ा रही है, उदाहरण स्वरूप वर्ष 2008 में कच्चे तेल का दाम 173 डॉलर प्रति बेरल था, तब अपने यहां पेट्रोल ₹45 रुपया लीटर था, आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत घटकर 61 डॉलर प्रति बैरल है, तब पेट्रोल 100 रुपए के पार जा चुका है प्रतिरोध सभा के बाद 4 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल मानगो संबंधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा आंदोलनकारी के मुख्य मांगों में पेट्रोल डीजल के बढे कीमत कम करने आयकर से बाहर के लोगों को 7500 प्रतिमा भुगतान करने खाद्य तेल सहित सभी जरूरी सामग्री के बढ़ते कीमत कम करने अतिवृष्टि से बर्बाद हुए फसल का मुआवजा देने एवं जलजमाव के निदान करने एवं 20 जून 2020 को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत काम देने इत्यादि मांग प्रमुख था, प्रतिरोध मार्च में
समसतीपुर से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट !