अन्तर्जनपदीय आटो लिफ्टर गैग का पर्दाफाश !
26 घटनाओं में शामिल गैग प्रमुख सहित कुल 05 सदस्य गिरफ्तार चोरी की गयी 08 मोटर साइकिल एवं मोटर साइकिलों के हिस्से पुर्जे दो अदद देशी तमन्चा , 315 बोर , मय 04 कारतूस एंव तीन नाजायज चाकू बरामद किए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्धारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिये जनपद बरेली में कार्य योजना प्रभावी की गई नगर क्षेत्र के थानों का पर्यवेक्षण श्री अभिनन्दन सिंह IPC पुलिस अधीक्षक नगर एंव किला सर्किल के थानों के कार्यों का संचालन सुश्री सीमा यादव पुलिस उपाधीक्षक 2 द्धारा आंवटित किया गया ।
उक्त कार्य यजना का सफल संचालन के लिये किला सर्किल की कमांड सुश्री सीमा यादव पुलिस उपाधीक्षक – 2 द्वारा स्वय सुनिश्चित किया गया और इस कार्य के लिये एक टीम का गठन करते हुये इस टीम के कार्य का संचालन सुनिश्चित किया गया । दिनांक 15 / 5 / 19 को उक्त कार्य के लिये लगाई गई पुलिस टीम जब आटो लिफ्टर गैंग की । सुरागरसी पतारसी में कार्रत थी तो अन्हें मुखबिर ने यह सूचना दी की आटो लिफ्टर गैगं प्रमुख अपने कुछ साथियों के साथ चोरी की गई मोटर साईकिल को उनके वास्तविक रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट को हटवाकर दूसरा फर्जी रजिस्ट्रेशन नम्बर को प्लेट लगाकर शमशान भूमि मार्ग से होकर नगर क्षेत्र में आने वाले है इस पुलिस टीम मुखबेर की निर्दोशो पर कार्यवाही करते हुये गौशाला के सामने दो व्यक्तियों को समय 12 . 35 बजे दोपहर पकड लिया जिनके कब्जे से बरामद मोटर साईकिल चोरी की होना पायी गई अपराध करने का तरीका – गैंग प्रमुख अपने सदस्यों के साथ मिलकर एक मास्टर चाबी को पास रखता है और ऐसे स्थान को चिन्हित कर लेता है जहां भीडभाड होती है और अधिक वाहन खडे रहते है । एसे स्थान से मोटर साईकिल चोरी करके अपने साथी मुकेश जो मोटर मैकेनिक हैको गोटर । साईकिल देता है । मुकेश मोटर साईकिल को 2500 से 8000 रूपये तक बेच देता है । और पैसे अपने । हिस्से के गैंग प्रमुख य सदस्यों को देता है जो मोटर साईकिल नहीं बिक पाती पार्टस मरम्मत के लिये आयी मोटर साईकिल में पैसे लेकर लगा देता है मोटर साईकिलो की पहचान ना हो इसके लिये अपने साथी बाब के माध्यम से इमरान निवासी निगोही जनपद शहाजहापुर को बेच देते है । पकड़े गए 6 अभियुक्तों के नाम अनमोल गोस्वामी पुत्र राकेश उर्फ, अजय उर्फ जावेद निवासी संजय नगर तीन मूर्ति थाना बारादरी गौसाई गोटिया थाना बारादरी , सचिन सैनी पुत्र संजय सैनी निवासी बस्ती कस्बा थाना सीबीगंज बरेली बाबूगिरी पुत्र शिव गिरी निवासी 203 गौसाई गोटिया जोगी नवादा थाना बारादरी बरेली ।कैलाश गिरी पुत्र पीरन गिरी गोसाई गोटिया थाना बारादरी निवासी है