अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

khel@#

छातापुर मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में मंगलवार को अंतरजिला टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,छातापुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ छातापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह भाजयूमो जिला महामंत्री संजीव कुमार भगत भाजपा के वरिष्ठ नेता शालीग्राम पांडेय,मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण,पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार भगत,व्यापार मंडल अध्यक्ष सह सहकारिता मंच के जिला संयोजक गौरीशंकर भगत व पूर्व मंडल महामंत्री राजकुमार झा ने संयूक्त रूप से फीता काटकर किया,उद्घाटन सत्र के दौरान राष्ट्रीय गान में अतिथियों सहित दोनों टीमों के खिलाड़ी सामिल थे,आवासिय स्वामी विवेकानंद एकेडमी ब्लाक चौक के बच्चों ने भी अपने शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय गान हिस्सा लिया,तत्पश्चात उद्घाटनकर्ता श्री भगत ने दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त किया,फिर बल्लेबाजी कर खेल का शुभारंभ किया,इस अवसर पर श्री भगत ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते कहा कि बेहतर प्रदर्शन के साथ साथ बेहतर खेल भावना को भी प्रदर्शित करें तो,निश्चित रूप से इस मैदान में दर्शकों को अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा,कहा कि दोनों ही टीम लक्ष्य की तरफ आगे बढें और जीत की मंजिल प्राप्त करने की कोशिश करें,उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में हरसंभव आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया,

khel12

वरिष्ठ नेता श्री पांडेय व श्री कर्ण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह खेल अब के समय में ग्रामीण इलाकों में भी क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो गया है,खेल खेलने से लोगों के तन व मस्तिष्क में उर्जा का संचार होता है,आयोजन कमिटि ने बताया कि टूर्नामेंट में मेजबान टीम छातापुर बी ग्रूप के अलावे नरपतगंज,बीरपुर, बलुआ बाजार, महथावा,रामनगर, दीनबंधी, बघैली की टीमें भाग ले रही है, टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान टीम छातापुर और नरपतगंज की टीम के बीच खेला गया,जिसमें छातापुर ने 31 रनों  से मैच जीत लिया,विजेता टीम के हरफनमौला मोनू पांडेय ने ताबड़तोड़ 68 रन बनाने पर उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया,मोनू ने अपनी पारी में छः छक्के और चार चौके लगाये,टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छातापुर की टीम ने सात विकेट खोकर कुल 161 रन बनाये, जिसके जबाब में खेलने उतरी नरपतगंज की टीम मात्र 127 रन पर ढेर हो गई, हालाँकि नरपतगंज के बल्लेबाज आलोक बिराजी ने 52 रनों की पारी खेली,लेकिन छातापुर की घातक गेंदबाजी के सामने नरपतगंज के अन्य बल्लेबाज टीक नहीं पाये, छातापुर की ओर से सुनील भाटिया ने चार,राहूल व सलाउद्दीन ने दो दो विकेट लिये, जबकि बबला के झोली में एक विकेट रहा,बुधवार को टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच दिनबंधी और रामनगर के बीच खेला जाएगा ।वहीं निर्णायक की भूमिका में सरफराज एवं सज्जाद हैं,जबकि उद्घोषक के रूप में राजा एवं मिट्ठू तथा स्कोरर की भूमिका में बलराम सिंह एवं राजकुमार अपने कर्तव्यों पर तन्मयता के साथ योगदान दे रहे हैं,आयोजन कमिटि के अध्यक्ष नवल सिंह सदस्य नवीन सिंह, सुनील भाटिया, गुड्डू कुमार, राजा, मिट्ठू, चिंटू, अभिमन्यू, राहूल सहित स्थानिय यूवक आयोजन में जूटे हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: