बरेली शहर में खुला एक और शानदार सुपर मार्किट !
बरेली में खुला ई स्टोर का दूसरा भव्य सुपर मार्किट ,एक ऐसा ग्रोसरी स्टोर जहाँ आप घर में प्रयोग होने वाले सभी ब्रांडेड आइटम पर कम से कम 4 % से 37 % तक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं !
ई स्टोर इंडिया के सुपरमार्केट का शानदार उद्धघाटन केंद्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 25.जून को प्रातः 11 बजे हुआ ! ई स्टोर इंडिया देश के कोने कोने में बहुत तेज़ी से प्रसार करने वाला सुपरमार्केट चैन है जोकि आपको आपके घरेलु उपयोग के अच्छी क्वालिटी के ब्रांडेड वस्तुओ जैसे डाबर, हिंदुस्तान युनीलीवर के प्रोडक्ट, आशीर्वाद आटा चीनी सभी प्रकार की दाल आदि को सबसे सस्ते दामों में उपलब्ध करा रहा है !
यहाँ पर आप विभिन्न प्रकार के ऑफ़र्स के लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं। ई स्टोर का उद्देश्य आपको उच्च क्वालिटी की वस्तुओ को काम दामों में उपलब्ध करना है। इसके साथ ही ई स्टोर पर आप वैदिक आयुरक्योर के आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स को भी 10% से 20 % तक डिस्काउंट में प्राप्त कर सकते हैं, जो निशुल्क डॉक्टर सहायता के साथ उपलब्ध कराई जाती हैं।
यह सुपर मार्किट मुरादाबाद , बदायूं, हल्द्वानी के साथ साथ करीब 300 नगरों में पिछले 3 वर्षो से अपनी सुविधा दे रहा है। आप आज ही ई स्टोर इंडिया के निकटतम स्टोर पर जाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !