बरेली के DM की एक और बड़ी पहल,
बरेली के DM की एक और बड़ी पहल, क्यारा में प्रदेश के सबसे बड़े 2200 बीघा में ग्राम्यवन का किया शुभारंभ,
बरेली की पहचान बनेगा ग्राम्यवन, इको पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा वन, 5 हजार लोगो को मिलेगा रोजगार, यहां सरोवर, मिनी गौ शाला, लैंडस्केप, वाकिंग ट्रैक और उद्यान भी विकसित किया जाएगा, ग्राम्यवन में बनेगी छोटी-छोटी नहरें, 10 हेक्टेयर में मियांवाकी पैटर्न पर वृक्षारोपण किया जाएगा जिसके बीच एक वॉकिग ट्रैक भी बनाया जाएगा।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !