वी आर ए एल राजकीय महिला महाविद्यालय में हुआ वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली महाविद्यालय में दिनांक 18 फरवरी 2022 से दिनांक 23 फरवरी तक चलने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम युवा महोत्सव उमंग के अन्तर्गत प्रथम दिवस पर आज वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ० मनीषा राव ने ध्वजारोहण से किया प्राचार्य के उद्बोधन के पश्चात् छात्राओं ने मार्च पास्ट किया । कोविड -19 के कारण सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर हुए छात्राओं ने क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की प्रतिनिधि कुनिका वर्मा ने सभी छात्राओं को खेल भावना के साथ सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने की शपथ दिलाई ।
प्राचार्य ने छात्राओं से अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगितायें छात्राओं के शारीरिक के लिए तो महत्त्वपूर्ण है ही उनके मानसिक और संवेगात्मक विकास में भी खेलो की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है । क्रीडा प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं में अनुशासन संयम् धैर्य सहयोग जैसे महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है । प्राचार्य के द्वारा खेलों की औपचारिक उद्घोषणा के पश्चात् विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुई जिसमें आज 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ , चक्का फेक , गोला फेक और ऊँची कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने प्रतियोगिताओं को पूर्ण शुचिता एवं खेल भावना के साथ सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण सहयोग दिया । छात्राओं ने उत्साहपूर्वक समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की समस्त कार्यक्रम क्रीडा अधिकारी डॉ ० अनुभूति के निर्देशन एवं प्राचार्यों के संरक्षण में सम्पन्न हुए
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राएं निम्नवत है खेल का नाम 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड गोला फेंक ऊंची कूद चक्का फोक प्रथम प्रिया यादव ( B.Com.J ) स्वर्णिका ( B.A.I ) | मानसी कुमारी ( B.A.II ) वर्षा सक्सेना ( B.A.Iy स्वर्णिका ( B.A.D ) 00 REDMI NOTE 9 AI QUAD CAMERA द्वितीय स्वर्णिका ( B.A.JI ) नेहा यादव ( B.Com.1 ) नैना मिश्रा ( B.A.II ) कृति सिंह ( M.Sc.1 ) चमेली ( B.A.II ) तृतीय खुशी कश्यप ( B.A.J ) रितु यादव ( B.A.I ) कीर्ति कुमारी ( B.A.III ) काजल ( B.A.JI ) मुबारिशरा ( B.A.III ) इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ . सन्ध्या सक्सेना , डॉ . संजय मरनवाल , हेमलता , सचिन गिहार डॉ . न्जू राठौर , पंकज अग्रवाल , डॉ ० फौजिया खान , प्रवीण कुमार रविन्द्र कुमार को निशा वर्मा , नेहा गुप्ता , प्रद्युम्न कुमार , डॉ . हिमशिखा यादव प्रीति गोयल , ममता अम्बुजाननी . डॉ . भूपेन्द्र कुमार , डॉ . विकास वर्मा पटेल एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग दिया ।