सुन्नी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से हुआ एलान। गुस्ताख़े रसूल के ख़िलाफ़ जुम्मे को एहतिजाज की अपील।
प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत/ताजुश्शरिया
बरेली ।।
07-04-2021
सुन्नी मरकज़ दरगाह आला हज़रत से हुआ एलान। गुस्ताख़े रसूल के ख़िलाफ़ जुम्मे को एहतिजाज की अपील।
नबी की मोहब्बत में 4 बजे तक बन्द रखें अपना कारोबार। शहर भर कि मस्जिदों में जुम्मे की नमाज़ एक बजे अदा की जाएगी।
नरसिंहानंद ने इस्लाम और पैगंबर ए इस्लाम के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी की और ये आये दिन इस्लाम के खिलाफ ग़ुस्ताख़ी करता रहता है। जिससे देशभर के मुसलमानों में ग़म व ग़ुस्से का माहौल है। काज़ी ए हिन्दुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ क़ादरी की सरपरस्ती में दरगाह आला हज़रत/ख़ानक़ाह ताजुश्शरिया के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफ़ा के बैनर तले दिनांक 09/04/2021 को एहतिजाज का ऐलान किया गया है। जिसमे मुसलमानों से अपील की गयी है कि बाद नमाज़े जुमा इस्लामिया ग्राउंड में अमन व अमान के साथ जमा हो और नरसिंहानंद के खिलाफ अपना एहतिजाज दर्ज करवायें। जमात के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने बताया कि शहर भर की मस्जिदों में पत्र भेज कर इमामों से अपील की गयी है कि जुमे के रोज़ नामूसे रिसालत के मौज़ू पर तक़रीर करें और नमाज़ ए जुमा सभी मस्जिदों में एक बजे अदा करें और अवाम से गुज़ारिश करें कि बाद नमाज़े जुमा फ़ौरन बड़ी तादाद में इस्लामिया ग्राउंड में हाज़िर होकर एहतिजाज में शामिल हों, नामूसे रिसालत लिए मुस्लमान की जान व माल सबकुछ क़ुर्बान है। वही बरेली शहर के मुसलमानों से गुजारिश की गई है नबी की मोहब्बत में अपना अपना कारोबार शाम 4 बजे तक बन्द रखें। फिर इस्लामिया ग्राउंड से इकठ्ठा होकर पैदल मार्च कलेकटेट्र तक निकारा जाएगा ।।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !