अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मिट्टी से भरी टेक्टर ट्राली, चालक की मौत, एक घायल !
मिट्टी से भरी टैक्टर ट्राली सेथल रोड पर एक वाहन को बचाने के चक्करमें अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे दस फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया ।
हादसे में काशी धर्मपुर निवासी चालक ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई जबकि उनके गांव के ही मजदुर इंद्रपाल दबकर गंभीर घायल हो गया । पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रेक्टर के नीचे से निकलवाकर इलाज के लिए भेजा ! थाना हाफिजगंज क्षेत्र गांव काशी धर्मपुर निवासी 26 बर्षीय नरेश पुत्र नत्थू लाल गांव के ही राम भजन का टैक्टर ट्राली चलाते थे सेथल रोड पर मिट्टी पटान का कर रहे थे सेथल रोड पर कर्बला के पास पुलिया पर सामने आ रही बाइक को बचाने के चक्कर मे टैक्टर अनियंत्रित होकर दस फिट नीचे खाई में जाकर पलट गई ऒर नरेश इंद्रपाल टेक्टर के नीचे दब गए ! लोग दौड़े औऱ टेक्टर के नीचे से नरेश इंद्रपाल को बमुस्किल से निकाला !